Fri. Jul 5th, 2024
PM Vishwakarma Yojana Training Started in Uttar-Pradesh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

PM Vishwakarma Yojana Training Started in Uttar-Pradesh

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है| इस योजना के तहत OBC समुदाय के 18 प्रकार के व्यवसाय करने वाले को लाभ मिलेगा| भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा| आपकी जानकारी के लिए बता दे की जनसंख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है| यहां भारत के लगभग 16.5% लोग निवास करते हैं| जिनमें 40% OBC समुदाय के लोग आते हैं| इसलिए पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलेगा|

PM Vishwakarma Yojana Training Started in Uttar-Pradesh: इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के कारीगरों और शिल्पकारों को नए रोजगार का अवसर प्राप्त होगा| उत्तर प्रदेश के लोगों को दूसरे राज्य में जाकर काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी| उत्तर प्रदेश के लोग अपने घर पर रहकर पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाली सुविधा का लाभ लेकर खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं| जो व्यक्ति पारंपरिक तौर पर कार्य कर रहे हैं उनके कार्य क्षमता को ट्रेनिंग देकर और भी मजबूत करने का काम सरकार करेगी|

जो व्यक्ति अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं सरकार उन्हें आधुनिक टूल किट और सस्ते ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के लोन दिलाने का कार्य करेगी| इसके साथ ही सरकार कार्यक्रम व शिल्पकारों के द्वारा बनाए गए उत्पाद को देश के कोने-कोने तक तथा विदेशी बाजारों तक पहुंचने की पूरी व्यवस्था करेगी| सरकार विदेशी व्यापारियों को विश्वकर्मा कारीगरों के साथ सीधा जोड़ने का प्रयास करेगी|

👉 Read More: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्टेटस कैसे चेक करें

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
योजना का शुरुआत किसके द्वारा किया गयाकेंद्र सरकार
राज्यउत्तर प्रदेश
योजना का ऐलान कब किया गया15 अगस्त 2023
योजना कब लांच हुई17 सितंबर 2023
योजना का उद्देश्यवित्तीय मदद और रोजगार को बढ़ावा
योजना का बजट13000 करोड़ रूपया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आवेदन कब शुरू होगा17 सितंबर 2023 से
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना का ट्रेनिंग पार्टनर बने

पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के बाद वेरिफिकेशन का कार्य तेजी से चल रहा है साथ ही साथ ट्रेनिंग कराने वाले सरकारी अथवा निजी संस्थान विश्वकर्मा योजना के साथ पार्टनरशिप करके आवेदक को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दे सकते हैं| कई सारे आईटीआई और निजी संस्थान पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ जुड़कर प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया है|

सभी इच्छुक संस्थान जो पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों व शिल्पकारों को गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग देगा वह अपने ट्रेनिंग सेंटर को पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ जोड़े| केंद्र सरकार ने इसके लिए आवेदन शुरू कर दिया है| सभी योग्य संस्थान पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करके ट्रेनिंग पार्टनर बन सकते हैं| यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर ज्वॉइन करें|

👉 Read More: पीएम विश्वकर्मा योजना में ट्रेनिंग पार्टनर कैसे बने

PM Vishwakarma Yojana 2024 Training Started in Uttar-Pradesh

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत केंद्र सरकार 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय करने वाले कारीगरों व शिल्पकारों को आधुनिक उपकरणों का प्रशिक्षण देकर उनके स्किल को बढ़ाने का कार्य कर रही है| कारीगरों के हुनर को निखरने के लिए उनके व्यवसाय के अनुसार दो प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे जिनमें से बेसिक प्रशिक्षण तथा एडवांस प्रशिक्षण आता है|

पीएम विश्वकर्मा योजना में दो प्रकार का ट्रेनिंग दिया जाएगा| पहला ट्रेनिंग बेसिक होगा जो 5 दिनों का होगा तथा दूसरा ट्रेनिंग एडवांस होगा जो 15 दिनों का होगा| वर्तमान समय में बेसिक ट्रेनिंग दिया जा रहा है| आवेदक को ट्रेनिंग सेंटर का पता और किस दिन ट्रेनिंग दिया जाएगा फोन कॉल और मैसेज के द्वारा दिया जा रहा है| आवेदक को अपने डॉक्यूमेंट विश्वकर्म आईडी तथा प्रमाण पत्र के साथ ट्रेनिंग सेंटर पर जाना होगा| जहां पहले 5 दिनों तक ट्रेनिंग दिया जाएगा तथा छठवा दिन ऑब्जेक्टिव एग्जाम लिया जाएगा|

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रुपए दैनिक भत्ता के रूप में दिया जाएगा| इसके अलावा आने-जाने का खर्च 500-500 रुपए भी दिए जाएंगे साथ ही साथ ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने का उचित व्यवस्था भी होगा| 5 दिनों के ट्रेनिंग का 2500 रुपए और छठे दिन एग्जाम का 500 रुपए तथा आने-जाने का खर्च 500-500 रुपए मिलेंगे इस प्रकार कुल मिलाकर (2500+500+500+500=4000) रुपए बेसिक ट्रेनिंग के दौरान मिलेंगे|

👉 Read More: पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले कुल रुपए

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिन आवेदको का आवेदन स्वीकार हो चुका है| उनके द्वारा फॉर्म में दिए गए Address पर विश्वकर्मा योजना के तहत पहचान पत्र और प्रमाण पत्र बाय पोस्ट पहुंचा दिया जाएगा| विश्वकर्मा आईडी कार्ड और पहचान पत्र का प्रिंटेड कॉपी आवेदक को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिल जाएगा| जिसका जरूर ट्रेनिंग के दौरान पड़ेगा|

जब आप ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं तब आपके पास विश्वकर्मा आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र का प्रिंटेड कॉपी होना अनिवार्य है| यदि किसी कारण वश आपके पास विश्वकर्मा आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र बाय पोस्ट नहीं पहुंच पाता है तथा आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जा रहा है तब आपको नीचे बताएंगे प्रक्रिया से अपना विश्वकर्मा आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र डाउनलोड करके प्रिंट करवा लेना है|

👉 Read More: PM Vishwakarma Yojana 2024, विश्वकर्मा आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र यहां से डाउनलोड करें

पीएम विश्वकर्मा योजना का बेसिक ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद आवेदक को 15-30 दिनों के भीतर 15000 रुपए का एक टूल किट वाउचर मिल जाएगा| आवेदक ट्रेनिंग के 15 दिनों के बाद अपने डैशबोर्ड को लॉगिन करके टूल किट वाउचर का पता लगा सकते हैं|

पीएम विश्वकर्मा योजना उत्तर प्रदेश – लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के तहत सरकार के द्वारा कई प्रकार का लाभ उत्तर प्रदेश के कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा| इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करना होगा| उससे पहले हम इस योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ पर डिटेल में चर्चा करेंगे|

  • निशुल्क आवेदन:- पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन आप निशुल्क कर सकते हैं| इसके लिए आपको किसी प्रकार की राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी| आप अपने नजदीकी CSC सेंटर अथवा साइबर कैफे में जाकर इस योजना का आवेदन कर सकते हैं| जहां आप से सिर्फ और सिर्फ 30-50 रुपए आवेदन करने का चार्ज साइबर कैफे वाले लेंगे| सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं किया जाएगा| इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार आपसे किसी भी स्टेज पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेगी|
  • आवेदन का जांच:- पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन जमा करने के बाद इस योजना के तहत आपके आवेदन का तीन स्टेज में जांच किया जाएगा| जांच पूरा होने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा|
  • प्रमाण पत्र और पहचान पत्र:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार के द्वारा कारीगरों व शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में एक डिजिटल प्रमाण पत्र और पहचान पत्र दिया जाएगा| जिससे उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ में मदद मिलेगा|

👉 Read More: PM Vishwakarma Yojana 2024, विश्वकर्मा आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र यहां से डाउनलोड करें

  • ट्रेनिंग:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों व शिल्पकारों को दो चरणों में ट्रेनिंग दिया जाएगा| पहले चरण में 5 दिन(40 घंटे) का बेसिक ट्रेनिंग तथा दूसरे चरण में 15 दिन(120 घंटे) का एडवांस ट्रेनिंग दिया जाएगा| कारीगरों व शिल्पकारों को ट्रेनिंग उनके व्यवसाय के अनुसार ही दिया जाएगा| ट्रेनिंग जिला अथवा प्रखंड लेवल पर दिया जाएगा|
  • 500 रुपए प्रतिदिन:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों व शिल्पकारों को ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 500 रुपए का दैनिक भत्ता मिलेगा| बेसिक ट्रेनिंग के तहत 2500 रुपए तथा एडवांस्ड ट्रेंनिंग के तहत 7500 रुपए कारीगरों व शिल्पकारों को मिलेगा| इस प्रकार पूरे ट्रेनिंग के दौरान कारीगरों व शिल्पकारों को 2500+7500=10000 रुपए मिलेंगे|
  • 15000 रुपए का अतिरिक्त मदद:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं कारीगरों व शिल्पकारों को आधुनिक उपकरण खरीदने हेतु 15000 रुपए का टूल किट वाउचर दिया जाएगा| इस राशि का उपयोग कारीगरों व शिल्पकारों को आधुनिक उपकरण खरीदने में करना होगा| मुख्य बात यह है कि टूल किट उसी दुकान से खरीदना होगा जिसके पास जीएसटी नंबर हो साथ ही साथ टूल किट मेड इन इंडिया ही होना चाहिए|
  • बिना गारंटर का लोन:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके कारीगरों व शिल्पकारों को बिना किसी गारंटी का 3 लाख तक का लोन सरकार देगी| यह लोन दो चरणों में दिया जाएगा| पहले चरण में 1 लाख रुपए का लोन खुद का व्यापार शुरू करने के लिए दिया जाएगा तथा इसे वापस करने का अवधि 18 महीने का रखा गया है| जब आवेदक इस राशि को चुका देती है तो वह दूसरे चरण के तहत 2 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकती है तथा इस रकम को वापस करने का अवधि 30 महीने का होगा|
  • सस्ती ब्याज दर:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज का दर बहुत ही सस्ती होने वाली है| आवेदक को सिर्फ और सिर्फ 5% का वार्षिक ब्याज दर देना होगा|
  • सरकार के द्वारा लोन पर सब्सिडी:- पीएम विश्वकर्मा योजना पर दिए गए लोन पर सरकार 8% की सब्सिडी देगी|
  • डिजिटल पेमेंट पर इंसेंटिव:- सरकार के द्वारा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं| पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रत्येक महीना प्रथम 100 ट्रांजैक्शन पर 1 रुपैया के हिसाब से 100 रुपए का इंसेंटिव दिया जाएगा|
  • मार्केटिंग सपोर्ट:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार के द्वारा मार्केटिंग में शुरू से अंत तक सभी प्रकार का सहायता किया जाएगा जैसे की पैकेजिंग, ब्रांडिंग, ऑनलाइन सेलिंग इस तरह का सभी प्रकार का सहायता दिया जाएगा|

पीएम विश्वकर्मा योजना उत्तर प्रदेश – कारीगरों व शिल्पकारों को कुल कितने रुपए मिलेंगे

पीएम विश्वकर्मा योजना में कुल 325000 रुपए मिलेंगे| आवेदक को सबसे पहले 5 दिन(40 घंटे) का बुनियादी प्रशिक्षण करना होगा| इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन(120 घंटे) का उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं| प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रुपए दैनिक भत्ता के रूप में दिया जाएगा| इस प्रकार 2500 रुपए और 7500 रुपए दैनिक भत्ता के रूप में मिलेगा| इसके अलावा ट्रेनिंग के पश्चात 15000 रुपए टूल किट वाउचर के रूप में दिया जाएगा|

खास बात यह है कि टूल किट आप उसी दुकान से खरीदेंगे जिसके पास जीएसटी नंबर हो तथा टूल किट मेड इन इंडिया ही होना चाहिए| साथ ही साथ सरकार के द्वारा सस्ते ब्याज दर पर दो किस्तों में 3 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया जाएगा| पहले किस्त में 1 लाख रुपया तथा दूसरे किस्त में 2 लाख रुपया मिलेगा| इस प्रकार कुल मिलाकर(2500+7500+15000+100000+200000=325000) 325000 रुपए मिलेंगे|

लोन का किस्तलोन की राशिभुगतान का समय
पहला चरण1 लाख रुपए18 महीना
दूसरा चरण2 लाख रुपए30 महीना

पीएम विश्वकर्मा योजना उत्तर प्रदेश – पात्रता

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करना होगा| आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसके हिसाब से निम्नलिखित शर्तों का पालन करना अनिवार्य है तब जाकर आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा:-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • आवेदक अथवा आवेदक के परिवार में कोई Government Officer-सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए|
  • एक परिवार के एक सदस्य को ही इस योजना का लाभ मिलेगा, यहां परिवार का तात्पर्य पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों से है|
  • पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार या राज्य सरकार(उत्तर प्रदेश) की क्रेडिट आधारित योजना जैसे कि पीएमईजीपी-Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP), पीएम स्वनिधि-PM Street Vendor’s AtmaNirbharNidhi (PM SVANidhi), मुद्रा-PM Mudra Yojana आदि योजना के तहत किसी प्रकार का लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए|
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कारीगरों व शिल्पकारों को ही मिलेगा इसलिए आवेदक का उल्लेखित 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय में से किसी एक व्यवसाय के साथ जुड़ा होना आवश्यक है|

👉 Read More: PM Vishwakarma Yojana Stage 1 Verification: ग्राम पंचायत और ULB लेवल पर वेरिफिकेशन हुआ शुरू, देखें लिस्ट – pmvishwakarmayojana

1बढ़ई – (Carpenter)

2लोहार – (Blacksmith)

3सोनार – (Goldsmith)

4मूर्तिकार – (Sculptor)

5कुम्हार – (Potter)

6माली – (Garland Maker)

7धोबी- (Washerman)

8नाई – (Barber)

9दर्जी – (Tailor)

10मोची – (Cobbler)

11राजमिस्त्री – (Mason)

12नाव बनाने वाला – (Boat Maker)

13गुड़िया और खिलौना बनाने वाला – (Doll and Toy Maker)

14हथौरा और टूल्कित बनाने वाला – (Hammer and Tool Kit Maker)

15टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला – (Basket/Mat/Broom Maker)

16मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला – (Fishing Net Maker)

17ताला बनाने वाला – (Locksmith)

18अस्त्र बनाने वाला – (Armourer)

👉इसे भी पढ़ें: अपने घरों के छत पर सोलर सिस्टम लगवाने हेतु करें आवेदन PM Suryodaya Yojana 2024

पीएम विश्वकर्मा योजना उत्तर प्रदेश – आवश्यक दस्तावेज

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन करने के लिए जो जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे वह इस प्रकार है:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुदा होना चाहिए
  • राशन कार्ड जिस पर आवेदक का नाम जुड़ा होना चाहिए

पीएम विश्वकर्मा योजना उत्तर प्रदेश – रजिस्ट्रेशन

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा| इसके लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके ऑफिशल वेबसाइट(pmvishwakarma.gov.in) पर जाकर How to Register बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस जान सकते हैं|

👉 Read More: पीएम विश्वकर्म योजना CSC Login ID & Password क्या है?, PM Vishwakarma Yojana का फॉर्म कैसे भरें?, Online Apply जल्द करें आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना उत्तर प्रदेश – ऑनलाइन आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन ऑनलाइन भरा जा रहा है| जिससे आप खुद से अथवा नजदीकी साइबर कैफे या वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आपको दिए गए लिंक(pmvishwakarma.gov.in) पर क्लिक करना होगा| इसके बाद आपको होम पेज के राइट टॉप में स्क्रीन पर दिख रहा Login बटन पर क्लिक करें| यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे आपको CSC Login ऑप्शन को क्लिक करना है तथा CSC – Register Artisans ऑप्शन पर क्लिक करना है|

इसके बाद आपको CSC Login Id & Password के मदद से लॉगिन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है| इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन करना है और पर्सनल डिटेल, फैमिली डिटेल, बैंकिंग डिटेल तथा मार्केटिंग सपोर्ट डिटेल को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है| आवेदन को स्टेप बाय स्टेप भरने का प्रक्रिया तथा CSC Login Id & Password के बारे में हमने अलग से आर्टिकल लिख रखा है जहां जाकर आप डिटेल में आवेदन करने की प्रक्रिया को जान सकते हैं|

Login
Login

निष्कर्ष

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया था| इस योजना का बजट 13000 करोड़ रूपया है| इस योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय करने वाले लोगों को फायदा होगा इस योजना के तहत कारीगरो व शिल्पकारों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे| इस योजना का आवेदन 17 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है तथा अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं|

यदि आप भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस योजना का आवेदन करें तथा इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं जैसे की उम्मीदवार आवेदक का लिस्ट कब जारी होगा, ट्रेनिंग कब से शुरू होगी, टूल किट के पैसे कब मिलेंगे, लोन कैसे मिलेगा इस तरह के तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहे और बेहतर होगा कि स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें जहां हम आपको सबसे पहले इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी शेयर करते रहेंगे|

👉इसे भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने हेतु आवेदन कैसे करें

FAQ’s

पीएम विश्वकर्मा योजना किसके लिए हैं?

पीएम विश्वकर्मा योजना विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के लिए हैं| जो पारंपरिक तौर पर अपने हाथों से और औजारों से कार्य करते हैं|

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा?

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ निम्नलिखित व्यापार करने वाले लोगों को मिलेगा बढ़ई, लोहार, सोनार, मूर्तिकार, कुम्हार, माली, धोबी, नाई, दर्जी, मोची, राजमिस्त्री, नाव बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना बनाने वाला, हथौरा और टूल किट बनाने वाला, ताला बनाने वाला, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, अस्त्र बनाने वाला, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला

क्या योजना के अंतर्गत लिया गया लोन वापस करना होता है?

हाँ, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त किए गए लोन को नियमित अंतराल में वापस करना होता है। लेकिन ब्याज दर में सब्सिडी के साथ, यह लोन वापस करने के लिए काफी सुविधाजनक होता है।

क्या योजना के अंतर्गत लोन के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता होती है?

नहीं, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है। यह योजना बिना गारंटी के लोन प्रदान करती है, जो कारीगरों के लिए एक बड़ी सुविधा है।

क्या आवेदक को लोन की स्वीकृति मिलने के बाद व्यवसाय की शुरुआत करनी होगी?

हाँ, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन की स्वीकृति मिलने के बाद, आवेदक को अपने व्यवसाय की शुरुआत करनी होगी। यह योजना उनको वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि वे अपने पैमाने को बढ़ा सकें और स्वावलंबी हो सकें।

क्या पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ सभी राज्यों में मिलेगा?

हाँ, पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को मिलेगा। यह योजना पूरे देश में लागू होती है और कारीगरों को समर्थन प्रदान करती है।

Thank you

5/5 - (1 vote)

By Yuvraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *