Tue. Jun 4th, 2024
PM Vishwakarma Yojana Stage 1 Verification: ग्राम पंचायत और ULB लेवल पर वेरिफिकेशन हुआ शुरू, देखें लिस्ट

पीएम विश्वकर्मा योजना

PM Vishwakarma Yojana Stage 1 Verification: ग्राम पंचायत और ULB लेवल पर वेरिफिकेशन हुआ शुरू: पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के लिए शुरू किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है| PM मोदी ने विश्वकर्मा को परिभाषित करते हुए कहा कि “जो समस्त संसार के रचना या उससे जुड़े निर्माण कार्य करता है उसे विश्वकर्मा कहते हैं|” हजारों वर्षों से जो साथी भारत के समृद्धि के मूल में रहे हैं, वह हमारे विश्वकर्मा ही हैं|

👉Read More: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 संपूर्ण जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना संक्षिप्त परिचय

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
योजना का ऐलान किसके द्वारा किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी
योजना का ऐलान कब किया गया15 अगस्त 2023
योजना कब लांच हुई17 सितंबर 2023
योजना का उद्देश्यवित्तीय मदद और रोजगार को बढ़ावा
योजना का बजट13000 करोड़ रूपया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आवेदन कब शुरू होगा17 सितंबर 2023 से
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

PM Vishwakarma Yojana Stage 1 Verification: ग्राम पंचायत और ULB लेवल पर वेरिफिकेशन हुआ शुरू

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन 17 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है तथा अब तक 82 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर चुके हैं| इस योजना का आवेदन निशुल्क कर सकते हैं सरकार के द्वारा आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है| वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा|

अगर आप भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की सबसे पहले आपको अपने आसपास के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर-CSC या साइबर कैफे में जाकर इस योजना का आवेदन करना होगा| जब आप आवेदन कर देते हैं तो इसकी जानकारी आपके ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र के लिए) अथवा ULB (शहरी क्षेत्र के लिए) के पास चली जाती है| जहां वेरिफिकेशन का पहला स्टेप शुरू होता है| ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा ULB अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन की सत्यता का जांच किया जाता है|

PM Vishwakarma Yojana Stage 1 Verification शुरू हो चुका है| अब तक 18 लाख से ज्यादा आवेदन का स्टेज 1 वेरीफिकेशन कंप्लीट हो चुका है|अगर अभी तक आपका स्टेज वन वेरीफिकेशन नहीं हुआ है तो घबराने की बात नहीं है क्योंकि सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्टेज वन का वेरिफिकेशन बहुत ही तेजी से शुरू हो चुका है| जिन लोगों का स्टेज 1 वेरिफिकेशन कंप्लीट हो चुका है उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंच जाता है|

👉Read More: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत अपने घरों के छत पर लगवाएं रूफटॉप सोलर फ्री में, केंद्र सरकार की नई योजना 2024 में भारत के हर घर की छत पर होगा सोलर, जल्द करें आवेदन

आगे का प्रक्रिया

स्टेज 1 का वेरिफिकेशन करने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा ULB अधिकारी अपनी रिपोर्ट को District Implementation Committee ऑनलाइन भेजेगा| इसके बाद स्टेज 2 वेरिफिकेशन का काम होगा|आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्टेज वन वेरिफिकेशन के बाद District Implementation Committee के द्वारा प्रत्येक जिला में यह जांच किया जाएगा की ग्राम पंचायत प्रधान अथवा ULB के द्वारा किया गया स्टेज वन वेरीफिकेशन सही है या नहीं|स्टेज 2 वेरिफिकेशन के बाद Screening Committee के द्वारा स्टेज 3 वेरिफिकेशन का काम होगा| यह काम स्टेट लेवल पर होगा| यह प्रक्रिया State Lead Bank Manager और representatives of MSDE के मेंबर के द्वारा किया जाएगा|

प्रमाण पत्र और पहचान पत्र 👉 विश्वकर्मा आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र यहां से डाउनलोड करें

स्टेज 3 के सक्सेसफुल वेरिफिकेशन के बाद आवेदक पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक वेबसाइट (pmvishwakarma.gov.in) को लॉगिन करके अपना प्रमाण पत्र और पहचान पत्र डाउनलोड कर सकता है| यह पहचान पत्र उन्हें विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देगी तथा वह पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने का पात्र बन जाएगा|

PM Vishwakarma Yojana
PM Vishwakarma Yojana

निष्कर्ष

PM Vishwakarma Yojana Stage 1 Verification: ग्राम पंचायत और ULB लेवल पर वेरिफिकेशन हुआ शुरू: ऊपर दिया गया जानकारी से आप समझ चुके हैं कि पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन स्वीकार होने का प्रक्रिया क्या है?अगर आप भी पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ लेना चाहते हैं या इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं जैसे की ट्रेनिंग कब से शुरू होगा, प्रमाण पत्र कैसे मिलेंगे, लोन कब मिलेगा,आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

इस तरह के तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहे और बेहतर होगा कि स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें जहां हम आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को शेयर करते रहेंगे|

4.2/5 - (4 votes)

By Yuvraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *