Wed. Jul 3rd, 2024
PM Vishwakarma Yojana Online Apply, Step-By-Step Registration Process, Required Documents & Benefits
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

पीएम विश्वकर्म योजना

पीएम विश्वकर्म योजना भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण योजना है| इस योजना के अनेक फायदे हैं जिनका लाभ लेने के लिए आपको पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन करना पड़ेगा| पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन 17 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है और लाखों लोगों ने अब तक आवेदन कर चुका है| अगर आप भी पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें|

पीएम विश्वकर्म योजना आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन करने के लिए जो जरूरी दस्तावेज है वह इस प्रकार है:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड जिस पर आवेदक का नाम अंकित है
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है

स्टेप बाय स्टैंप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस-Step-By-Step Registration Process

पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा तथा आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े:-

  • पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट(pmvishwakarma.gov.in) पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिख रहा है Login बटन पर क्लिक करें| यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे आपको CSC Login ऑप्शन को क्लिक करना है|
Login
Login
  • CSC Login ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो dropdown-menu दिखाई दे रहा होगा| जिसमें पहला ऑप्शन CSC – View E-Shram Data दूसरा है CSC – Register Artisans जिनके पास पहले से ई श्रम कार्ड है उनको CSC – View E-Shram Data ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा जिनके पास ई श्रम कार्ड नहीं है उनको CSC – Register Artisans ऑप्शन पर क्लिक करना है|
csc
csc
  • CSC – View E-Shram Data ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का लॉगइन पेज दिखाई देगा| अब आपको CSC का username और password भरना है तथा दिए गए Captcha को भरने के बाद SIGN IN बटन पर क्लिक करें|
CSC-View E -Shram Data Login
CSC-View E -Shram Data Login
  • अगर आपके पास ई श्रम कार्ड है तो उसका डिटेल इस पेज पर दिखाई देगा| अब आप पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
CSC-View E -Shram Data
CSC-View E -Shram Data
  • जिनके पास ई श्रम कार्ड नहीं है तो उनको CSC – Register Artisans ऑप्शन पर क्लिक करना है|
CSC-Regrister Artisans
CSC-Regrister Artisans
  • CSC – Register Artisans ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का Login पेज दिखाई देगा| अब आपको CSC का username और password भरना है तथा दिए गए Captcha को भरने के बाद SIGN IN बटन पर क्लिक करें|
CSC-Regrister Artisans Login
CSC-Regrister Artisans Login
  • SIGN IN करने के बाद आपके सामने रजिस्टर करने का यह पेज ओपन होगा| अगर आपके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी Government Employee है या आपने पिछले 5 वर्षों में PMEGP, PM SVANidhi, Mudra जैसे योजनाओं से लोन ले रखा है तो आप पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए एप्लीकेबल नहीं है| यहां परिवार का तात्पर्य पति पत्नी और अविवाहित बच्चे से है|
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको NO ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और CONTINUE बटन पर क्लिक करें|
Register Now
Register Now
  • अब आपके सामने Aadhaar verification का पेज दिखाई दे रहा होगा| यहां पर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर और आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को भरना है तथा चेक बॉक्स को क्लिक करके GENERATE OTP बटन पर क्लिक करना है|
Aadhaar verification
Aadhaar verification
  • अभी आपके सामने Aadhaar verification पेज दिखाई दे रहा होगा| यहां आपको मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे भरना है तथा CONTINUE बटन पर क्लिक करना है|
Aadhaar verification OTP
Aadhaar verification OTP
  • इसके बाद आपके सामने Aadhaar verification का यह पेज ओपन होगा| अब आपको चेक बॉक्स को क्लिक करना है और VERIFY BIOMETRIC बटन पर क्लिक करना है|
Aadhaar verification biometric authentication
Aadhaar verification biometric authentication
  • Aadhaar verification हो जाने के पश्चात आपके सामने Personal Details Section खुल जाएगा| यहां आपको अपना पर्सनल डिटेल जैसे कि पूरा नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर पहले से भरा हुआ मिलेगा जो आपके आधार से लिया गया है| और बाकी का सभी मैंडेटरी डिटेल को अच्छे से भरे|
 Personal Details
Personal Details
  • इसके बाद Contact Details में मोबाइल नंबर और आधार नंबर पहले से भरा हुआ मिलेगा| यहां आप पैन कार्ड का डिटेल भर सकते हैं जोकि ऑप्शनल है|
Contact Details
Contact Details
  • अब आपके सामने Family details Section दिखाई दे रहा होगा| यहां आपको राशन कार्ड का नंबर भरना है जोकि ऑप्शनल है अगर आप राशन कार्ड का नंबर भरते हैं तो नीचे दिए गए फैमिली मेंबर का डिटेल राशन कार्ड के डिटेल से ऑटोमेटिकली उठा लेगा| अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो फैमिली डिटेल एक-एक करके भरना होगा|
Family details
Family details
  • अब आपके सामने Aadhaar Address Section दिखाई दे रहा होगा| जिसमें आपका Address पहले से ही भरा हुआ है जोकि आपके आधार कार्ड से लिया गया है| यहां आपको Current Address ऑप्शन को सिलेक्ट करना है कि आपका Current Address जो आधार कार्ड पर है वही है अथवा आप कहीं और रह रहे हैं| इसके बाद यह ऑप्शन सेलेक्ट करना है कि आप ग्राम पंचायत के अंदर आते हैं या नहीं| अगर आप ग्राम पंचायत के अंदर आते हैं तो आपको Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करना है तथा आप अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करें और अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें|
Aadhaar Address Details
Aadhaar Address Details
  • अगर आप ग्राम पंचायत के अंतर्गत नहीं आते हैं तो आपको No ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना ULB को सेलेक्ट करना है|
Aadhaar Address Detail
Aadhaar Address Detail
  • यदि आप के आधार कार्ड पर जो Address है वह आपका Current Address नहीं है तो आपको Other ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और नीचे दिए गए Current Address के फॉर्म को भरना है| वर्तमान में आप जहां रह रहे हैं उस Address के डिटेल को भरें|
Current Address Detail
Current Address Detail
  • अब आपको अपने व्यापार के केटेगरी को सिलेक्ट करना है| यहां आपको ट्रेड का नाम और सब कैटेगरी को सेलेक्ट करना है तथा चेक बॉक्स को क्लिक करना है| इसके अलावा Business Address को सेलेक्ट करना है कि आपका Business Address आपके Aadhaar Address है या आपका Current Address है अथवा कोई दूसरा Address है|
Profession/Trade Details
Profession/Trade Details
  • अगर आपका Business Address आपके Aadhaar Address अथवा Current Address है तो Business Address का डिटेल ऑटोमेटेकली भरा हुआ मिलेगा इसके अलावा अगर आप Other ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपको अपना Business Address एक-एक करके भरना पड़ेगा| अब आपको SAVE और NEXT बटन पर क्लिक करना होगा|
Business Address Detail
Business Address Detail
  • अब आपके सामने Bank Details Section दिखाई दे रहा होगा जहां आपको अपना बैंक का डिटेल भरना होगा| यहां आपको बैंक का नाम, IFSC कोड, ब्रांच का नाम और अकाउंट नंबर भरना है|
 Savings Bank Details
Savings Bank Details
  • अब आपके सामने Credit Support का पेज दिख रहा होगा| इसका मतलब यह है कि ट्रेनिंग के बाद आपको लोन लेना है या नहीं| अगर आपको लोन लेना है तो Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करें तथा अगर आपको लोन नहीं लेना है तो May be Later ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| मतलब कि आप बाद में भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| लोन को दो किस्तों में दिया जाएगा पहले किश्त में एक लाख रुपया और दूसरे किस्त में दो लाख रुपया का लोन दिया जाएगा| अब आपको वह अमाउंट भरना है जितना आप लोन लेना चाहते हैं एक लाख रुपया या दो लाख रुपया| आपको कम से कम 50 हजार रुपया भरना अनिवार्य है| 50 हजार रुपए से कम का लोन नहीं दिया जाएगा| इसके बाद आपको किस बैंक से लोन लेना है यह भरना होगा| आपने जो बैंक का डिटेल ऊपर फॉर्म में भरा है उसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो Same As Saving Bank Account ऑप्शन को क्लिक करें|
Credit Support
Credit Support
  • अगर आप किसी अन्य बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो Other ऑप्शन को क्लिक करें| अब आपको यह सिलेक्ट करना होगा कि आप किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तथा कौन से ब्रांच से लोन लेना चाहते हैं| इसके अलावा आपको लोन का परपस सिलेक्ट करना होगा| इसके अलावा अगर आपने किसी और बैंक से लोन ले रखा है तो उसका डिटेल भरना है जोकि ऑप्शनल है|
 Purpose of Loan
Purpose of Loan
  • अब आपके सामने Digital Incentive Sections दिख रहा होगा जिसका मतलब यह है कि आप डिजिटल एक्टिव हैं अर्थात आपके मोबाइल नंबर से कोई यूपीआई आईडी बना हुआ है मतलब पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, भीम यूपीआई इत्यादि| तो आपको Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करना है तथा अपना UPI Id भरना है और मोबाइल नंबर जिससे यूपीआई आईडी बना हुआ है उसे भी भर सकते हैं यह ऑप्शनल है| अब आपको SAVE और NEXT बटन पर क्लिक करना होगा|
Digital Incentive Sections
Digital Incentive Sections
  • अब आपके सामने Skill Training Sections दिख रहा होगा| यहां आपको यह बताया गया है कि अगर आप बेसिक ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो वह 5 दिन का होगा और अगर आप एडवांस ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो वह 15 दिन का होगा और टूल किट के लिए आपको ₹15000 दिया जाएगा|
Skill Training Sections
Skill Training Sections
  • इसके बाद आपके सामने Marketing Support Section दिखाई दे रहा होगा| आपको अपने बिजनेस के लिए किस प्रकार का मार्केटिंग सपोर्ट चाहिए वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं| अब आपको SAVE और NEXT बटन पर क्लिक करना होगा|
 Marketing Support Section
Marketing Support Section
  • अब आपके सामने Declaration Details Section दिख रहा होगा| यहां आपको चेक बॉक्स को क्लिक करना है और SUBMIT बटन को क्लिक करना है|
Declaration
Declaration
  • जब आप सबमिट कर देंगे उसके बाद आपके स्क्रीन पर इस प्रकार का एक मैसेज आएगा कि आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया है और आपका एप्लीकेशन नंबर भी दिखाई देगा| इस एप्लीकेशन नंबर को लिख करके रख ले और DONE बटन पर क्लिक कर दें|
Application Submitted
Application Submitted

निष्कर्ष

दोस्तों यदि आपने ऊपर दिए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो किया है तो आपका आवेदन सक्सेसफुली सबमिट हो चुका है| आपको बहुत-बहुत बधाई हो अपने पीएम विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन कर दिया है अब आपको जल्दी पीएम विश्वकर्म योजना से जुड़ी सभी प्रकार के लाभ मिल जाएगा| यदि आपके पास CSC Login Id नहीं है अथवा आप स्वयं से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो अपने नजदीकी साइबर कैफे अथवा वसुधा केंद्र पर जाकर पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन करवा सकते हैं जहां आपको सिर्फ और सिर्फ आवेदन चार्ज 30-50 रुपया लिया जाएगा| दोस्तों यदि आप भी पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ लेना चाहते हैं अथवा पीएम विश्वकर्म योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं जैसे की पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन कब तक होगा, पीएम विश्वकर्म योजना का प्रशिक्षण कब शुरू होगा, टूल किट के पैसे कब तक मिलेंगे, लोन लेने का प्रक्रिया कब शुरू होगा इस प्रकार तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ बने रहे और बेहतर होगा कि स्क्रीन पर दिख रहा है हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें जहां हम आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्म योजना से जुड़ी सभी प्रकार के अपडेट को आपके साथ शेयर करते रहेंगे|

5/5 - (2 votes)

By Yuvraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *