Tue. Jun 11th, 2024
अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक नया कदम: PM विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना संपूर्ण जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जो भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा 17 सितंबर 2023 को शुरू किया गया था| इस योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय करने वाले भारतीय कारीगरों व शिल्पकारों को सरकारी फायदा पहुंचकर देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है|

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
योजना का ऐलान किसके द्वारा किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी
योजना का ऐलान कब किया गया15 अगस्त 2023
योजना कब लांच हुई17 सितंबर 2023
योजना का उद्देश्यवित्तीय मदद और रोजगार को बढ़ावा
योजना का बजट13000 करोड़ रूपया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आवेदन कब शुरू होगा17 सितंबर 2023 से
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

करियर की ऊँचाइयों की ओर कदम बढ़ाएं

पीएम विश्वकर्मा योजना संपूर्ण जानकारी, करियर की ऊँचाइयों की ओर कदम बढ़ाएं: दोस्तों यदि आप अपना खुद का व्यापार कर रहे हैं तथा अपने व्यापार को आगे बढ़ना चाहते हैं तो विश्वकर्म योजना आपकी करियर की ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ाने में काफी हद तक मदद करेगी| इस योजना के तहत सरकार आपको कई सारे सुविधा प्रदान कर रही है जिसमें से कुछ प्रमुख सुविधा के बारे में हम आपको बताने वाले हैं इस योजना के तहत सरकार आपको आपके व्यवसाय के अनुसार आधुनिक उपकरणों से संबंधित ट्रेनिंग देगी साथ ही साथ आधुनिक टूलकिट खरीदने हेतु वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी|

इस योजना के तहत सरकार आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन देगी और आपके व्यापार को नेशनल से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग से संबंधित सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने वाली है इसके अलावा सरकार आपको डिजिटल पेमेंट के लिए प्रोत्साहित कर रही है तथा डिजिटल पेमेंट करने पर कैशबैक जैसे सुविधा भी देगी|

👉 Read More: पीएम विश्वकर्म योजना CSC Login ID & Password क्या है?, PM Vishwakarma Yojana का फॉर्म कैसे भरें?, Online Apply जल्द करें आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले कुल रुपए

पीएम विश्वकर्मा योजना में कुल 325000 रुपए मिलेंगे| आवेदक को सबसे पहले 5 दिन(40 घंटे) का बुनियादी प्रशिक्षण करना होगा| इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन(120 घंटे) का उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं| प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रुपए दैनिक भत्ता के रूप में दिया जाएगा| इस प्रकार 2500 रुपए और 7500 रुपए दैनिक भत्ता के रूप में मिलेगा| इसके अलावा ट्रेनिंग के पश्चात 15000 रुपए टूल किट वाउचर के रूप में दिया जाएगा|

खास बात यह है कि टूल किट आप उसी दुकान से खरीदेंगे जिसके पास जीएसटी नंबर हो तथा टूल किट मेड इन इंडिया ही होना चाहिए| साथ ही साथ सरकार के द्वारा सस्ते ब्याज दर पर दो किस्तों में 3 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया जाएगा| पहले किस्त में 1 लाख रुपया तथा दूसरे किस्त में 2 लाख रुपया मिलेगा| इस प्रकार कुल मिलाकर(2500+7500+15000+100000+200000=325000) 325000 रुपए मिलेंगे|

कौन कर सकता है विश्वकर्मा योजना का आवेदन

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • आवेदक तथा उसके परिवार में सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए| यहां परिवार का तात्पर्य पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों से है|
  • पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार या राज्य सरकार की क्रेडिट आधारित योजना जैसे कि पीएमईजीपी-Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP), पीएम स्वनिधि-PM Street Vendor’s AtmaNirbharNidhi (PM SVANidhi), मुद्रा-PM Mudra Yojana आदि योजना के तहत किसी प्रकार का लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए|
  • एक परिवार के एक व्यक्ति को है इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा| यहां एक परिवार का तात्पर्य पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों के रूप में किया गया है|
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ 18 प्रकार के पारंपरिक व्यापार करने वाले कारीगरों शिल्पकारों को मिलेगा जो पारंपरिक के तौर पर अपने हाथों से और औजारों से कार्य करते हैं|

👉 Read More: PM Vishwakarma Yojana Stage 1 Verification: ग्राम पंचायत और ULB लेवल पर वेरिफिकेशन हुआ शुरू, देखें लिस्ट – pmvishwakarmayojana

विश्वकर्मा योजना ऑल ट्रेड लिस्ट

1बढ़ई – (Carpenter)
2लोहार – (Blacksmith)
3सोनार – (Goldsmith)
4मूर्तिकार – (Sculptor)
5कुम्हार – (Potter)
6माली – (Garland Maker)
7धोबी- (Washerman)
8नाई – (Barber)
9दर्जी – (Tailor)
10मोची – (Cobbler)
11राजमिस्त्री – (Mason)
12नाव बनाने वाला – (Boat Maker)
13गुड़िया और खिलौना बनाने वाला – (Doll and Toy Maker)
14हथौरा और टूल्कित बनाने वाला – (Hammer and Tool Kit Maker)
15टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला – (Basket/Mat/Broom Maker)
16मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला – (Fishing Net Maker)
17ताला बनाने वाला – (Locksmith)
18अस्त्र बनाने वाला – (Armourer)

नए रोजगार के अवसर और मार्केटिंग सपोर्ट

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों व शिल्पकारों को उनके व्यवसाय के अनुसार आधुनिक उपकरणों का प्रशिक्षण, टूल किट खरीदने के लिए इंसेंटिव, नए रोजगार शुरू करने और आगे बढ़ाने के लिए उचित लोन, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव जैसे सुविधा दिए जा रही है| साथ ही साथ सरकार के द्वारा मार्केटिंग में कई प्रकार की सुविधा दिया जा रहा है जिसमें पैकेजिंग, ब्रांडिंग, ऑनलाइन सेलिंग, डिजिटल पेमेंट, सरकार के द्वारा लाइसेंस जैसी सुविधा दिया जा रहा है|

पीएम विश्वकर्मा योजना की लोन राशि और भुगतान अवधि

लोन का किस्तलोन की राशिभुगतान का समय
पहला चरण1 लाख रुपए18 महीना
दूसरा चरण2 लाख रुपए30 महीना

👉 Read More: PM Vishwakarma Yojana 2024, विश्वकर्मा आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र यहां से डाउनलोड करें

विश्वकर्मा योजना का आवेदन करने के लिए कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है

यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन करने जा रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार आपको जिन-जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता आवेदन करने के दौरान पड़ेगी वह सब इस प्रकार है:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुदा हो
  • राशन कार्ड जिस पर आवेदक का नाम जुड़ा हो

👉इसे भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने हेतु आवेदन कैसे करें

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन ऑनलाइन भरा जा रहा है| जिससे आप खुद से अथवा नजदीकी साइबर कैफे या वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आपको दिए गए लिंक(pmvishwakarma.gov.in) पर क्लिक करना होगा| इसके बाद आपको होम पेज के राइट टॉप में स्क्रीन पर दिख रहा Login बटन पर क्लिक करें| यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे आपको CSC Login ऑप्शन को क्लिक करना है तथा CSC – Register Artisans ऑप्शन पर क्लिक करना है|

इसके बाद आपको CSC Login Id & Password के मदद से लॉगिन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है| इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन करना है और पर्सनल डिटेल, फैमिली डिटेल, बैंकिंग डिटेल तथा मार्केटिंग सपोर्ट डिटेल को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है| आवेदन को स्टेप बाय स्टेप भरने का प्रक्रिया तथा CSC Login Id & Password के बारे में हमने अलग से आर्टिकल लिख रखा है जहां जाकर आप डिटेल में आवेदन करने की प्रक्रिया को जान सकते हैं|

पीएम विश्वकर्मा योजना संपूर्ण जानकारी, करियर की ऊँचाइयों की ओर कदम बढ़ाएं

आप भी पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस योजना का आवेदन करें तथा इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं जैसे की ट्रेनिंग कब से शुरू होगा, 25000 रुपए कैसे मिलेंगे, लोन कब मिलेगा, आवेदन की अंतिम तिथि कब है इस तरह के तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहे और बेहतर होगा कि स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें जहां हम आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को शेयर करते रहेंगे|

👉 Read More: PM Suryodaya Yojana: जानिए क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, किसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कौन कर सकता है आवेदन

5/5 - (1 vote)

By Yuvraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *