Fri. Jul 5th, 2024
PM Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना में 30 हजार लोगों का आवेदन हो गया स्वीकार, देखें लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

PM Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना में 1.3 लाख लोगों का आवेदन हो गया स्वीकार, देखें लिस्ट

PM Vishwakarma Yojana 2023 संपूर्ण जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा शुरू किया गया| इस योजना को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के तहत शुरू किया गया है| यह योजना 17 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था| इस योजना से बढ़ई, लोहार, सोनार, मूर्तिकार, कुम्हार, माली, धोबी, नाई, दर्जी, मोची, राजमिस्त्री, नाव बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना बनाने वाला, हथौरा और टूल किट बनाने वाला, ताला बनाने वाला, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, अस्त्र बनाने वाला, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला दिए गए 18 प्रकार के व्यवसाय करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा|

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
योजना का ऐलान किसके द्वारा किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी
योजना का ऐलान कब किया गया15 अगस्त 2023
योजना कब लांच हुई17 सितंबर 2023
योजना का उद्देश्यवित्तीय मदद और रोजगार को बढ़ावा
योजना का बजट13000 करोड़ रूपया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आवेदन कब शुरू होगा17 सितंबर 2023 से
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक किए गए आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन 17 सितंबर 2023 से शुरू हुआ था| 6 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा| अब तक 50 लाख से ज्यादा आवेदन किया जा चुका है| एक परिवार के एक व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ मिलेगा| यहां एक परिवार का तात्पर्य पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों से है| इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तय किया गया है| आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट(pmvishwakarma.gov.in) दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं| जहां आपको आधार और मोबाइल वेरीफिकेशन करने के बाद पर्सनल और फैमिली डिटेल भरना है साथ ही साथ बैंक अकाउंट डिटेल, लोन और मार्केटिंग संबंधित जानकारियां भरनी है तथा आवेदक को सबमिट कर देना है| अब आपका आवेदन का वेरिफिकेशन तीन चरणों में होगा| वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदक पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्टर्ड हो जाएगा और उसे डिजिटल आईडी प्राप्त होगा| अब वह आवेदक पीएम विश्वकर्मा योजना का डिजिटल सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकता है एवं योजना से जुड़ी सभी प्रकार का लाभ पाने का हकदार बन जाता है|

पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेज 1 वेरीफिकेशन

पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेज 1 वेरीफिकेशन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आधार पर होगा| अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो ग्राम पंचायत अधिकारी तथा आप शहरी क्षेत्र से हैं तो ULB अधिकारी के पास आपका आवेदन वेरिफिकेशन के लिए जाएगा| ग्राम पंचायत अधिकारी और ULB अधिकारी आपके द्वारा सबमिट किए गए पर्सनल, फैमिली और व्यापार संबंधित डिटेल का सत्यापन करेगी कि आप दिए गए ट्रेड-व्यवसाय से जुड़े हुए हैं या नहीं तथा आपके परिवार से सिर्फ एक ही आवेदन आना चाहिए वह एक परिवार के एक व्यक्ति के आवेदन को ही स्वीकार करेगी तथा सत्यापन के बाद आवेदन को ऑनलाइन, स्टेज 2 वेरिफिकेशन के लिए District Implementation Committee को फॉरवर्ड कर देगी| अब तक 8 लाख से ज्यादा आवेदन का स्टेज 1 वेरीफिकेशन हो चुका है तथा स्टेज 2 वेरिफिकेशन के लिए फॉरवर्ड किया जा चुका है|

पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेज 2 वेरीफिकेशन

पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेज 2 वेरीफिकेशन जिला स्तर पर शुरू हो चुका है| प्रत्येक जिला के District Implementation Committee के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ULB अधिकारी के द्वारा फॉरवर्ड किए गए आवेदन की सत्यता का जांच किया जाएगा| आवेदक का आधार, मोबाइल, बैंक डिटेल और लोन संबंधित जानकारी की सत्यता का जांच करने के बाद आवेदक को स्टेज 3 वेरिफिकेशन के लिए Screening Committee को ऑनलाइन फॉरवर्ड कर दिया जाएगा| District Implementation Committee के द्वारा 3.5 लाख आवेदन का वेरिफिकेशन करके स्टेज 3 वेरिफिकेशन के लिए फॉरवर्ड किया जा चुका है|

पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेज 3 वेरीफिकेशन

पीएम विश्वकर्मा योजना का तीसरा और आखिरी वेरीफिकेशन Screening Committee के द्वारा किया जाएगा| Screening Committee में DC-MSME, State Lead Bank Manager, MSDE के अधिकारियों के द्वारा वेरिफिकेशन और लोन संबंधित कार्य किए जाएंगे| इसके बाद आवेदक को एक डिजिटल आईडी प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ डिजिटल प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड भी दिया जाएगा| अब आवेदक योजना से जुड़ी सभी प्रकार के लाभ लेने का पात्र बन जाता है जैसे कि प्रशिक्षण, टूल कीट इंसेंटिव, लोन और मार्केटिंग से संबंधित सभी प्रकार का लाभ ले सकता है| Screening Committee के द्वारा अब तक 1.5 लाख आवेदन का वेरिफिकेशन पूरा किया जा चुका है|

पीएम विश्वकर्मा योजना में 1.3 लाख लोगों का आवेदन हो गया स्वीकार

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन 17 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है तथा अब तक भारत के सभी हिस्सों से 50 लाख आवेदन किया गया है| जिनमें से 8 लाख आवेदन का स्टेज 1 वेरीफिकेशन पूरा किया जा चुका है तथा 3.5 लाख आवेदन का स्टेज 2 वेरीफिकेशन हो चुका है तथा 1.5 लाख आवेदन का स्टेज 3 वेरिफिकेशन पूरा किया जा चुका है| साथ ही साथ लगभग 1.3 लाख आवेदन सक्सेसफुली रजिस्टर्ड किया जा चुका है| सरकार के द्वारा वेरिफिकेशन का काम बहुत ही तेजी के साथ किया जा रहा है| जिन राज्यों में चुनाव का प्रक्रिया चल रहा है वहां पर वेरिफिकेशन का काम धीरे हो रहा है चुनाव के बाद इन राज्यों में भी वेरिफिकेशन का काम तेजी से किया जाएगा| यदि आपका स्टेज वन वेरीफिकेशन अभी तक नहीं किया गया है तो आप अपने ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा वार्ड पार्षद से संपर्क कर सकते हैं|

PM Vishwakarma Yojana
PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले कुल रुपए

पीएम विश्वकर्मा योजना में कुल 325000 रुपए मिलेंगे| आवेदक को सबसे पहले 5 दिन(40 घंटे) का बुनियादी प्रशिक्षण करना होगा| इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन(120 घंटे) का उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं| प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रुपए दैनिक भत्ता के रूप में दिया जाएगा| इस प्रकार 2500 रुपए और 7500 रुपए दैनिक भत्ता के रूप में मिलेगा| इसके अलावा ट्रेनिंग के पश्चात 15000 रुपए टूल किट वाउचर के रूप में दिया जाएगा| खास बात यह है कि टूल किट आप उसी दुकान से खरीदेंगे जिसके पास जीएसटी नंबर हो तथा टूल किट मेड इन इंडिया ही होना चाहिए| साथ ही साथ सरकार के द्वारा सस्ते ब्याज दर पर दो किस्तों में 3 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया जाएगा| पहले किस्त में 1 लाख रुपया तथा दूसरे किस्त में 2 लाख रुपया मिलेगा| इस प्रकार कुल मिलाकर(2500+7500+15000+100000+200000=325000) 325000 रुपए मिलेंगे|

लोन का किस्तलोन की राशिभुगतान का समय
पहला चरण1 लाख रुपए18 महीना
दूसरा चरण2 लाख रुपए30 महीना

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन ऑनलाइन भरा जा रहा है| जिससे आप खुद से अथवा नजदीकी साइबर कैफे या वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आपको दिए गए लिंक(pmvishwakarma.gov.in) पर क्लिक करना होगा| इसके बाद आपको होम पेज के राइट टॉप में स्क्रीन पर दिख रहा Login बटन पर क्लिक करें| यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे आपको CSC Login ऑप्शन को क्लिक करना है तथा CSC – Register Artisans ऑप्शन पर क्लिक करना है| इसके बाद आपको CSC Login Id & Password के मदद से लॉगिन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है| इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन करना है और पर्सनल डिटेल, फैमिली डिटेल, बैंकिंग डिटेल तथा मार्केटिंग सपोर्ट डिटेल को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है| आवेदन को स्टेप बाय स्टेप भरने का प्रक्रिया तथा CSC Login Id & Password के बारे में हमने अलग से आर्टिकल लिख रखा है जहां जाकर आप डिटेल में आवेदन करने की प्रक्रिया को जान सकते हैं|

Login
Login

निष्कर्ष

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया था| इस योजना का बजट 13000 करोड़ रूपया है| इस योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय करने वाले लोगों को फायदा होगा इस योजना के तहत कारीगरो व शिल्पकारों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे| इस योजना का आवेदन 17 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है तथा अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं| यदि आप भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस योजना का आवेदन करें तथा इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं जैसे की पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है, लाभ-पात्रता-आवेदन, स्टेज 1 वेरीफिकेशन-स्टेज 2 वेरीफिकेशन, ट्रेनिंग-टूलकिट-लोन, विश्वकर्मा आईडी कार्ड-प्रमाण पत्र, उम्मीदवार आवेदक का लिस्ट कब जारी होगा, ट्रेनिंग कब से शुरू होगी, टूल किट के पैसे कब मिलेंगे, लोन कैसे मिलेगा इस तरह के तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहे और बेहतर होगा कि स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें जहां हम आपको सबसे पहले इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी शेयर करते रहेंगे|

इन्हें भी देखें

PM Vishwakarma Yojana registration online : पीएम विश्वकर्मा योजना में अब ऐसे भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

Rate this post

By Yuvraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *