Fri. Jul 5th, 2024
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलेंगे 500 रुपए प्रतिदिन, पीएम विश्वकर्मा योजना से किसे होगा फायदा, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने किया ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

PM Vishwakarma Yojana 2023

15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने लाल किला से PM Vishwakarma Yojana का ऐलान किया| यह योजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुरू किया जाएगा| इस योजना का बजट 13000 करोड़ रुपए बताया गया है| पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य मौजूदा कारीगरों एवं शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है|

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलेंगे 500 रुपए प्रतिदिन

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलेंगे 500 रुपए प्रतिदिन – पीएम विश्वकर्मा योजना दो चरणों में पूरा किया जाएगा पहला चरण बेसिक और दूसरा चरण एडवांस होगा| पहला चरण बेसिक के अंतर्गत योग्य कैंडिडेट को ट्रेनिंग दिया जाएगा| ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 500 रुपए स्टायपेंड(दैनिक भत्ता) भी मिलेंगे| ट्रेनिंग के पश्चात प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा| आधुनिक उपकरण खरीदने हेतु 15000 रुपए भी दिए जाएंगे| 1 लाख रुपए तक का लोन 5% ब्याज दर पर पहले चरण में दिए जाएंगे| 2 लाख रुपए तक का लोन 5% ब्याज दर पर दूसरे चरण में दिए जाएंगे|

किसे मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा?

30 लाख भारतीय परिवार को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा| पंचवर्षीय योजना होने के कारण प्रत्येक वर्ष 6 लाख लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ| प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को इस योजना से जोड़ा जाएगा| 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है

  • लोहार (ब्लैकस्मिथ)
  • सोनार (गोल्ड स्मिथ)
  • कुम्हार (पाटर)
  • मूर्तिकार (स्कल्पटर)
  • राजमिस्त्री (मेसन)
  • नाई (बारबर)
  • धोबी (वाशरमैन)
  • माली (गारलैंड मेकर)
  • दर्जी (टेलर)
  • मोची (कॉबलर)
  • कारपेंटर (सुथार)
  • नाव बनाने वाला (बोट मेकर)
  • अस्त्र बनाने वाला (अरमोरर)
  • ताला बनाने वाला (लॉकस्मिथ)
  • हथौरा और टूलकिट बनाने वाला (हैमर एंड टूल किट मेकर)
  • डालिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाला (कोईर, मैट, ब्रूम मेकर)
  • गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (डॉल एंड टॉय मेकर)
  • मछली का जाल बनाने वाला (फिशिंग नेट में कर)

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
5/5 - (4 votes)

By Yuvraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *